दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद कल तक के लिए स्थगित लोकसभा की कार्यवाही …

0
1270

loksabha-580x395

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की वर्तमान सांसद रेणुका सिन्हा और छह पूर्व दिवंगत सदस्यों का गत दिनों निधन होने के कारण लोकसभा में आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रेणुका के सम्मान में आज दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को वर्तमान सदस्य रेणुका सिन्हा और छह पूूर्व सदस्यों वी जयलक्ष्मी, आरिफ बेग, पी कन्नन, हर्ष वर्धन, जयवंती मेहता और उषा वर्मा के दुखद निधन के बारे में बताया.

अध्यक्ष ने सदन को इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज और थाईलैंड के सम्राट भूमिबोल अदुल्यदेज के निधन की भी जानकारी दी. साथ ही स्वामी नारायण पंथ के प्रमुख स्वामी शास्त्री नारायण स्वरूप दास के निधन की जानकारी दी.

सदन ने दिवंगत सदस्यों को कुछ पल मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सम्मान प्रकट किया. अध्यक्ष ने बताया कि रेणुका सिन्हा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होकर आई थीं और विज्ञान, पर्यावरण एवं वन संबंधी स्थायी समिति की सदस्य थी. सिन्हा का निधन पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में 17 अगस्त 2016 को 67 साल की उम्र में हुआ. वी जयलक्ष्मी तमिलनाडु के शिवकाशी संसदीय क्षेत्र से पांचवीं और छठी लोकसभा की सदस्य थीं. उनका निधन तमिलनाडु के तिरूपुर में 24 जून 2016 को 84 वर्ष की आयु में हुआ था.

आरिफ बेग मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से छठी लोकसभा और बैतूल संसदीय क्षेत्र का नौंवी लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था. वे केंद्रीय मंत्री भी रहे. उनका निधन 5 सितंबर 2016 को 80 वर्ष की आयु में हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here