नई दिल्ली : डेंगू और चिकुनगुनिया के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया स्वास्थ्य संबंधी एक बड़े खतरे के रूप में उभर रहा है क्योंकि इस बामारी से अबतक छह मरीजों की जान जा चुकी है। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जुलाई से सितंबर के बीच कई अस्पतालों से मलेरिया से मौतों की खबर है।
उन्होंने कहा कि इन छह मामलों में दो मरीज दिल्ली के, तीन उत्तर प्रदेश के और एक मरीज हरियाणा का था। ये मौतें ऐसे समय में हुई हैं जब पड़ोसी देश श्रीलंका को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरियामुक्त देश घोषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय राजधानी इस तरह इन तीनों बीमारियों के खतरे से जूझ रही है।