दिल्ली में चिकनगुनिया का प्रकोप जारी हैं अब तक तो चिकनगुनिया से कोई हताहत नही थी पर मंगलवार को एक रिपोर्ट में चिकनगुनिया से तीन लोगों की मौत बतायी गई। तीन मौत होने के बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि घबराने की जरूरत नही है। दिल्ली सरकार एडवाइजरी ने चिकनगुनिया से निपटने के लिए 15 इंतजाम किए है।
दिल्ली सरकार के 15 इंतजाम
- दिल्ली सरकार के सभी स्वास्थ्य संस्थान स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं
- अलग-अलग अस्पतालों में कुल 1 हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है
- 262 डिस्पेंसरीज, 106 मुहल्ला क्लीनिक और 26 अस्पतालों में फीवर क्लीनिक बने हैं
- चिकनगुनिया और डेंगू जांच के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वयवस्था
- दिल्ली के बाहर से भी बहुत से मरीज आ रहे हैं, सभी के लिए व्यवस्था की जा रही है
- इसके साथ ही निजी अस्पतालों को भी प्रबंधन को 10 से 20 प्रतिशत बेड बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है
- 24 घंटे 7 दिनों तक चलने वाली हेल्पलाइन शुरू की गई है. यह है 011-22307145
- निजी लैब में डेंगू और चिकनगुनिया की जांच के लिए सरकार की ओर से रेट फिक्स कर दिए गए हैं.(600 रुपए)
- ब्लड और प्लेटलेट्स के लिए भी निजी और सरकारी अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है
- बुखार आदि में दी जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने के लिए सख्त निर्देश
- फीवर क्लीक में ज्यादा से ज्यादा स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं
- बीमार लोगों के अलावा उनके तीमारदारों के लिए भी पानी और ओआरएस आदि देने के निर्देश हैं
- मच्छरों पर काबू और राहत कार्यों के लिए सभी नगर निगमों को विशेष आर्थिक पैकेज दे दिए गए हैं
- निजी अस्पतालों में जो भी अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं उनके लिए सबसे कम राशि मरीजों को चार्ज करनी होगी
- सभी इलाकों में नोडल अधिकारी बनाए हैं जो लगातार मुख्यालय को जमीनी स्थिति से अवगत कराएंगे