दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बीजेपी ने अपने चार मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, त्रिवेंद्र सिंह रावत और जयराम ठाकुर को स्टार प्रचारक बनाया है। बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट बुधवार को जारी की थी। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल हैं। इनमें मुख्य रूप से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा बीएल संतोष और प्रकाश जावड़ेकर का नाम शामिल है।