दिल्ली में चिकनगुनिया से 3 की मौत

0
827

chikungunya-istock-650_650x400_81471842379

नई दिल्‍ली:नई दिल्ली: दिल्ली में चिकनगुनिया से तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मौत दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुई है.  राजधानी दिल्ली में अभी तक चिकनगुनिया के मामले तेज़ी से बढ़कर 1,400 के करीब पहुंच गए है. सोमवार को चिकनगुनिया से 65 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर जनित इस बीमारी से होने वाली पहली मौत हो सकती है. सोमवार तड़के सर गंगाराम अस्पताल में आर पांडे नाम के मरीज ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. चिकनगुनिया को आमतौर पर गैर जानलेवा माना जाता है.

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, ‘तड़के चार बजे उनकी मौत हो गयी. मरीज को शनिवार की रात साढ़े दस बजे गाजियाबाद के यशोधरा अस्पताल से नाजुक स्थिति में यहां लाया गया था और आईसीयू में भर्ती किया गया था. मौत की वजह चिकनगुनिया और शरीर पर हुए घावों के संक्रमण हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मरीज की मौत आईसीयू में हुई. सर गंगाराम अस्पताल में आरटी-पीसीआर पद्धति से चिकनगुनिया के लिए किया गया उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और शरीर में विषाणुओं की काफी संख्या थी.’ उधर एम्स में भी चिकनगुनिया से एक संदिग्ध मौत का पता चला है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने कहा, ‘हमने मौत की वजह चिकनगुनिया होने की अब तक पुष्टि नहीं की है. हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तब तक यह एक संदिग्ध मामला है.’

खबरों के अनुसार एम्स में सितंबर में किसी समय ‘चिकनगुनिया से मौत’ हुई और इस महीने पांच लोग ‘डेंगू से भी मारे गए.’ गुप्ता ने कहा, ‘बाकी पांच मौतों के भी डेंगू से होने का संदेह है. हम उनकी पुष्टि करने की भी कोशिश कर रहे हैं.’ राष्ट्रीय राजधानी में चिकनगुनिया के मामले इस मौसम में तेजी से बढ़कर 1,000 से अधिक पहुंच गए हैं. पिछले एक सप्ताह में चिकनगुनिया के मामले में करीब 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here