बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर हमला हुआ। हमलावर, की पहचान अंकित भारद्वाज के रूप में हुई है, हमलावर को मिश्रा के समर्थकों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने मिश्र को पार्टी को ख़राब करने का आरोप लगाया।
मिश्रा को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजीरवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने पहले ही कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के बाद उन्हें मौत की धमकी मिली हैं ।
दिल्ली कैबिनेट के वाटर मंत्री के पद से हटा दिए जाने के एक दिन बाद, मिश्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये रिश्वत लेते देखा था। आम आदमी पार्टी ने मिश्रा के आरोपों को आधारहीन बताया और उनकी पार्टी की सदस्यता को निलंबित कर दिया।
बुधवार की सुबह भूख हड़ताल शुरू करने वाले मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के नेताओ से विदेश यात्राओं के दौरान किए गए यात्रा खर्चों के बारे में जानकारी देने की मांग की है। “कुछ वरिष्ठ आप नेताओं के अंतरराष्ट्रीय यात्रा व्यय के विवरण पर स्पष्टीकरण मिलने तक मैं ‘सत्याग्रह’ पर बैठा हूं। यह एक धरना नहीं है बल्कि एक सत्याग्रह है। मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक संदेश भेजना चाहता हूं ताकि वह अपने पांच पार्टी नेताओं सत्यनारायण जैन, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक के विदेशी दौरों के बारे में जानकारी सार्वजनिक करके मीडिया को दे.
मिश्रा ने आरोप लगाया कि आप के नेताओं- सत्येंद्र जैन, आशीष खेतान, राघव चढ्ढा, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने अपने विदेशी यात्राओं के लिए ‘अवैध धन’ का इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनको फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं ।