देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “उड़ान” योजना के तहत एयर इंडिया की ओर से दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच 19 दिसंबर से शुरू होने वाली हवाई सेवा मे फेरबदल किया गया है। पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे फाइनल शेड्यूल में अब यह हवाई सेवा 19 की बजाय 26 दिसंबर से शुरू होगी। साथ ही अब इसका रूट बदलकर दिल्ली-पंतनगर-देहरादून कर दिया गया है। जिसमें पंतनगर-देहरादून के बीच विमान की आधी सीटों का किराया आरसीएस के तहत 500 रुपये से 2500 रु के बीच होगा। हवाई सेवा हफ्ते में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) चलेगी। जानकारी के मुताबिक नए शेड्यूल में एयर इंडिया का 72 सीटर विमान दिल्ली से उड़ान भरकर 01:10 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगा। पंतनगर से विमान 01:40 बजे उड़ेगा और 02:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा। एयर इंडिया का दूसरा विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 03:05 बजे उड़ानभर कर 03:55 बजे पंतनगर में उतरेगा। पंतनगर से विमान 04.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा और 05:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा। किराये में उत्तराखंड सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलेगी, जो तीन वर्ष तक जारी रहेगी।