नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग और पुलिस की साझेदारी से कई जगहे छापेमारी चल रही है और छापेमारी में उन्हें सफलता भी मिल रही है। अभी तक आयकर विभाग ने कई जगहों से करोड़ों नए और पुराने नोट बरामद किए है।
नया मामला दिल्ली के करोल बाग का है, जहां एक होटल में छापा मारकर करीबन 3.25 करोड़ रूपए बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक होटल के दो कमरों में 5 लोग रुके हुए थे जिनमें में अंसारी अबजर, फजल खान, अंसारी आफान मुंबई के हैं जबकि लड्डू राम और महावीर सिंह राजस्थान के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये पैसा मुंबई से आया है और वहीं के एक बड़े हवाला ऑपरेटर का है।
बता दें कि 24 घंटे में करीब सवा पांच करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ है। कल दिनभर में देश के अलग अलग शहरों से करीब दो करोड़ रुपए बरामद हुए। वहीं आज सुबह सवा तीन करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
पकड़े गए लोगों का कहना है कि वो केवल पैसा लाने और ले जाने का काम करते हैं. अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा आगे कहां जाना था।