दिल्ली के होटल से 3.25 करोड़ बरामद, पांच लोग हिरासत में..

0
1131

old-noted-seized-650_650x400_71481687216

नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग और पुलिस की साझेदारी से कई जगहे छापेमारी चल रही है और छापेमारी में उन्हें सफलता भी मिल रही है। अभी तक आयकर विभाग ने कई जगहों से करोड़ों नए और पुराने नोट बरामद किए है।
नया मामला दिल्ली के करोल बाग का है, जहां एक होटल में छापा मारकर करीबन 3.25 करोड़ रूपए बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक होटल के दो कमरों में 5 लोग रुके हुए थे जिनमें में अंसारी अबजर, फजल खान, अंसारी आफान मुंबई के हैं जबकि लड्डू राम और महावीर सिंह राजस्‍थान के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये पैसा मुंबई से आया है और वहीं के एक बड़े हवाला ऑपरेटर का है।

बता दें  कि 24 घंटे में करीब सवा पांच करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ है। कल दिनभर में देश के अलग अलग शहरों से करीब दो करोड़ रुपए बरामद हुए। वहीं आज सुबह सवा तीन करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।

पकड़े गए लोगों का कहना है कि वो केवल पैसा लाने और ले जाने का काम करते हैं. अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा आगे कहां जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here