नैनीताल/लालकुआं – दिमागी बुखार जैसी गम्भीर बिमारी से बच्चों को बचाये रखने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।
जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू द्वारा 18 जुलाई से अभियान चलाते हुए 1 वर्ष से 15 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण किया जायेगा।
जिसमे रोस्टर के अनुसार 1 वर्ष से 6 वर्ष आयु के बच्चों के उनके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जायेगी। साथ ही 7 वर्ष से 15 वर्ष आयु के बच्चों के उनके स्कूलो में ही टीकाकरण किया जायेगा।
इस दौरान ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दिमागी बुखार जैसी घातक बिमारी से बचाये रखने को 18 जुलाई से अभियान चलाते हुए वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।