देहरादून: उत्तराखंड आए दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अमित शाह एक दलित के घर पुदीने की चटनी और खीर का स्वाद लेंगे। पता हो कि शाह के लिए खास चक्की के आटे से रोटियां और पूरी बनाई जा रही है। बता दें कि कल बीजेपी ने बलवीर रोड पर डॉयक्लिनर मुन्ने सिंह के घर पर भोजन का कार्यक्रम तय किया है।