दर्दनाक हादसा : बाईक व स्कूटी की भिड़ंत में एक युवक की मौत!

सितारगंज : सितारगंज के सिसइखेड़ा के पास हाईवे पर बाईक व स्कूटी की आमने सामने भिड़ंत में 3 घायल और एक युवक की हुई मोके पर दर्दनाक मौत। 108 सेवा से सभी को पहुँचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज भर्ती। उपचार के दौरान चिकित्सक ने 3 घायल युवको को किया अन्यत्र रेफर। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।
सितारगंज के हाईवे रोड पर सिसइखेड़ा के पास ढाबे के सामने बाईक व स्कूटी की हुई आमने सामने भिड़त में 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए व एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सितारगंज की ओर रहे बाईक से 3 युवक विरेन्दर सिंह(उम्र30वर्ष) पुत्र मुन्ना सिंह, सुखदेव सिंह(उम्र45वर्ष) पुत्र करन सिंह व सचिन सिंह (उम्र23वर्ष)पुत्र प्रसादी निवासीगण बमनपुरी सितारगंज ओर स्कूटी से खटीमा की ओर जा रहे मो०जीशान (उम्र21वर्ष) निवासी बनबसा चम्पावत की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जोर से हुई कि जिसमे विरेन्दर की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी बाकि तीनो युवक गंम्भीर घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुँची 108 सेवा से से सभी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में भर्ती कराया गया। जिसमे चिकित्सक ने एक युवक विरेन्दर को मृत घोषित कर दिया बाकि तीनो युवको की गंम्भीर अवस्था देखते हुए उपचार के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया।
वही मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय यादव ने बताया कि विरेन्दर की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि मो० जीशान के सिर पर गंम्भीर चोट व एक पैर टूट गया था जबकि सुखदेव व सचिन को भी गम्भीर चोटे लगी हुई थी जिसको देखते हुए उपचार के दौरान तीनो युवको को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया है वही मृतक का पुलिस पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्डम को भेज रही है। परिजन भी मौके पर पहुँच गए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here