इंदौर (मध्य प्रदेश) से यात्रियों का यह दल यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शनों के बाद केदारनाथ के लिए जा रहा था। चारधाम यात्र पर आए तीर्थयात्रियों की मिनी बस नालूपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंगलवार शाम करीब छह बजे उत्तरकाशी मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर ऋषिकेश की तरफ मुख्य हाईवे पर नालूपानी के पास हुआ। बस के तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से परखच्चे उड़ गए। उसका आधा हिस्सा भागीरथी नदी में जा समाया। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, जल पुलिस स्थानीय पुलिस रेस्क्यू कर घायलों के साथ ही शवों को खाई से निकाला। खाई गहरी होने की वजह से इसमें दिक्कतें भी आईं। हादसे की वजह एक बाइक सवार को साइड देते वक्त गाड़ी का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। चालक परिचालक समेत 30 लोगों में से 21 की मौत हो गई, तीन महिलाओं समेत छह गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन अन्य का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
रात्रि में भी चलता रहा बचाव एवं रहत कार्य
उत्तरकाशी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
उत्तरकाशी का हेल्पलाइन नम्बर 09411112976
एसपी उत्तरकाशी का मोबाईल नम्बर 09411112737