ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मंगलवार सुबह एक प्लेन क्रैश हो गया. इसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. मिनी प्लेन मेलबर्न के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में क्रैश हुआ.
पुलिस के मुताबिक प्लेन ने ऐसेडन फील्ड्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इसके बाद प्लेन शॉपिंग सेंटर की दीवार से जा टकराया और उसमें आग लग गई. आग इतनी ज्यादा थी कि उसमें सवार कोई भी बच नहीं सका.
हादसे के वक्त शॉपिंग सेंटर बंद था, इसलिए यहां किसी जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन से प्लेन बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हुई है.
विक्टोरिया के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर स्टीफन लीन का कहना है कि प्लेन हादसे में कोई नहीं बच पाया. उन्होंने बताया कि इस चार्टर विमान ने मेलबर्न के एडनसन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसके कुछ ही देर बाद इसका इंजन फेल हो गया. उस वक्त शॉपिंग सेंटर बंद था.
पुलिस के मुताबिक विमान में मौजूद 5 लोग तस्मानिया किंग आइलैंड जा रहे थे और यह बहुत दुखद घटना है. वहीं विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एन्ड्रूज ने इसे पिछले 30 वर्षों में सबसे भयानक विमान हादसा बताया है.
एक चश्मदीद ने बताया कि विमान पीछे गोदाम में क्रैश हुआ, लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. एडनसन एयरपोर्ट सेंटल मेलबर्न से करीब 13 किमी दूर है और ज्यादातर छोटे विमानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.