

दरोगा ने लड़के से पूछा ‘गाड़ी किसने दी’ लड़के ने जवाब दिया ‘मेरे पापा ने दी’ यह कह कर लड़का और तेज रोने लगा। दरोगा को बच्चे का रोना अच्छा नहीं लगा,उन्होंने बच्चे को गले लगाकर उसके आंसू पोंछे और उसका चालान भी अपनी जेब से भरा।
दरोगा के इस व्यवहार की सोशल मिडिया में काफी तारीफ हो रही है। लोगो का कहना है कि पुलिस विभाग में ऐसे भी दरोगा होते है जिनके अंदर अभी भी इंसानियत बची है। लोग दरोगा को धन्यवाद दे रहे है और लिख रहे है कि इसे हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए।