विकासनगर : पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ सकता है की पति अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दे, इतना ही नहीं पत्नी के साथ अपनी सास की भी हत्या कर दे, विकासनगर में बीती रात सनसनीखेज़ दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला युवक अभी फरार है।
उसने अपनी गर्भवती पत्नी और सास की नृशंस हत्या सिर्फ इस बात को लेकर कर दी की उसकी सास ने युवक की पत्नी को पति के साथ नहीं भेजा और उसकी पत्नी ने अपनी माँ का साथ दिया। दोनों की कुछ ही महीने पहले कोर्ट मैरिज हुई थी लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद दोनों में कहासुनी होने लगी तो पत्नी पति का घर छोड़ कर अपनी माँ के साथ रहने लगी। बस इसी बात से पति खफा था और हत्याकांड को अंजाम दे दिया, युवक की पत्नी चार माह की गर्भवती भी थी।
वारदात के बाद वह फरार हो गया। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी देहात सरिता डोभाल व सीओ पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।