नई दिल्ली। बीजेपी नेता दयाशंकर को जेल से रिहाई मिल गई है। रिहाई के बाद दयाशंकर अपने घर लखनऊ जाएंगे। फैसले से असहमति जताते हुए बीएसपी ने कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
बसपा प्रमुख मायावती को अपशब्द कहने वाले पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह को मऊ कोर्ट से जमानत मिलने से वो जेल से रिहा हो गए है। गौरतलब है कि 19 जुलाई को दयाशंकर ने एक संवाददाता बैठक में बसपा प्रमुख के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 25 जुलाई को दयाशंकर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद उन्हें बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया था।लखनऊ पुलिस ने मुकदमें को मऊ स्थानातरित कर दिया था।पिछले सप्ताह भी दयाशंकर की जमानत की याचिका दी गई थी पर कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।
वहीं फैसले से असहमत होते हुए बीएसपी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जमानत का आदेश विधिसम्मत नहीं है और इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.