यूपी में सीएम पद पर संशय बरकरार है। मनोज सिन्हा ने एक बार फिर अपने को सीएम रेस से बाहर बता दिया है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने सस्पेंस कायम रखते हुए पत्रकारों से शाम तक इंतजार करनें की बात कही है। खबर तो यें भी है कि योगी आदित्यनाथ को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली बुलाया गया है।

लखनऊ में आज शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है, जहां विधायक दल का नेता चुना जाएगा. मनोज सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं. विधायक दल और संसदीय बोर्ड सीएम तय करेगा. मैंने सीएम पद के लिए कोई दावा नहीं किया. मीडिया का कुछ धड़ा बेवजह मेरा नाम उछाल रहा है. हालांकि आज सुबह वह वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, जिसके बाद इन कयासों को और बल मिल रहा है.

उधर, लखनऊ में बीजेपी दफ़्तर के बाहर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक इकट्ठा हो गए हैं. वे लोग पीएम से केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. सीएम के लिए कयासों के बीच केशव प्रसाद मौर्य आज पीएम मोदी और अमित शाह से मिले. उन्होंने कहा कि सीएम का निर्णय विधायक दल की बैठक में होगा. आज शाम तक इंतजार कीजिए. कोई अच्छा निर्णय होने वाला है. उन्होंने साथ ही यह भी साफ किया कि सीएम पद के लिए कोई रेस नहीं है.पार्टी जो भी फैसला लेगी मंजूर होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here