देहरादून – थानों वन क्षेत्र के कोटी मयचक में घायल अवस्था में मिले गुलदार की मौत हो गयी है। सुबह कोटी मयचक गांव के पास मिले घायल गुलदार ने एक ग्रामीण सहित 2 वन कर्मियों को घायल कर दिया था। मृत गुलदार लगभग ढाई साल का बताया जा रहा है और 2 गुलदारों के संघर्ष में ये गुलदार गंभीर रूप से घायल हो गया था।
वन विभाग के डॉक्टरो की टीम ने मृत गुलदार का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद गुलदार का अंतिम संस्कार किया गया।