त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी त्रिवेंद्र सरकार…..

देहरादून- पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। बता दें कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा बनाये गए दो से अधिक बच्चों वाले फैसले पर रोक लगा दी है। जिसके खिलाफ त्रिवेंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। पंचायत मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि न्याय विभाग से परामर्श कर इस फैसले के खिलाफ प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद पंचायत चुनाव का मामला तेजी से गरमा गया। इससे पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक दो से अधिक संतान वाले हजारों लोगों को चुनाव में भाग लेने का मौका मिलने की उम्मीद बन गई। ऐसे कई लोगों की ओर से शुक्रवार को नामांकन कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई। वहीं पंचायत मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी, क्योंकि यह कानून बहुत सोच समझकर जनसंख्या नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here