
1- स्थानातरण 20 जुलाई तक समय बढ़ाया गया ।सभी विभाग इस समय तक स्थांतरण करेंगे।
2-गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ीका नाम बदल कर गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी किया गया।
3- सचिवालय सुरक्षा सेवा में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद को स्वीकृति।
4-केदारनाथ विकास प्राधिकरण में 14 पदों संस्तुति।dm मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगे।
5-सड़क परिवहन दुर्घटना की राशि को 50 हजार से बढ़ा कर 1 लाख कर दिया ।
6-10 लाख तक के सिंगल निविदा आपदा के दौरान कर सकेंगे