देहरादून। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल अयोध्या-मथुरा काशी तीनों तीर्थ स्थलों के लिए कटिबद्ध है। संगठन से जुड़े सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने अहिप महानगर अध्यक्ष विजेंदर सिंह नेगी के नेतृत्व में दर्शनलाल चौक स्थित पंचायती मन्दिर में भारी वर्षा के बीच सामूहिक रुद्राभिषेक किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर पूरे देश में कार्य कर रहा है। सोमवार को सम्पूर्ण भारत मे हर जिला केंद्र पर अहिप-राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक किया जा रहा है। संगठन ने काशी विश्वनाथ की पवित्र देवस्थली को शीघ्र विधर्मी अतिक्रमण से मुक्त कराने का प्रण किया। श्री तोमर ने कहा कि काशी विश्वनाथ कोई साधारण मंदिर नही अपितु पूरे विश्व का केंद्र बिंदु है। सनातन धर्म के प्रतीक काशी विश्नाथ पर विधर्मी आक्रांताओ द्वारा हमला कर कई बार उसे ध्वस्त करने के प्रयास किये गए परंतु महादेव की शक्ति के सामने कोई टिक ना सका परंतु विधर्मी आक्रांताओ ने काशी विश्वनाथ परिसर में ज्ञान व्यापी मस्जिद का निर्माण किया जो आज भी अस्तित्व में है, यहां तक कि परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी के दर्शन की अनुमति तक हिन्दुओ को नही, इससे अपमानजनक और क्या हो सकता है जब हिन्दू अपने ही देवस्थलों में पूजा अर्चना और दर्शन ना कर सके। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब सम्पूर्ण भारतवर्ष के सनातनी साथ आये और महादेव की पवित्र देवस्थली को विधर्मी अतिक्रमण से मुक्त कराए।
डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी द्वारा दिल्ली में बनाए गये संगठन मात्र 48 दिनों में 90% जिलों कार्यकारिणी घोषित कर दी है। अशोक सिंघल द्वारा दिखाए गए एवम तोगड़िया द्वारा अपनाये गए कंटीले पथ पर कार्यकर्ताओं को अग्रसर रहने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विजेंदर सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न आयामों और उनके कार्यक्षेत्रों से अवगत कराया और कार्यकर्ताओं से हिन्दू समाज को जगाने और संगठन के साथ जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने मातृशक्ति को जागने और जगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब समय आज गया है कि हिन्दू मातृशक्ति माँ दुर्गा और देवी अहिल्या का रूप धर हिन्दू समाज की रक्षा को अग्रणी भूमिका निभाए।
रुद्राभिषेक कार्यक्रम में मुख्य रूप से अहिप प्रान्त प्रवक्ता जितेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर, विभाग संगठन मंत्री हृदय दत्त कौशिक, महानगर अध्यक्ष विजेंदर सिंह नेगी, गोविंद वाधवा, संजीव कुकरेजा, अजय कोटनाला, राजीव राजपूत, मीनाक्षी राजपूत, मीनाक्षी पाल, कृपाल नेगी, रंजीत ठाकुर, सनी गुप्ता, अश्विनी कुमार आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home राज्य उत्तराखण्ड त्रिदेवों के मंदिर विधर्मियों से मुक्त कराएगी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद : एडवोकेट...