देहरादून के त्यूनी-चकराता मार्ग पर दर्दनाक हादसा होने से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादसा मंगलवार सुबह का है जब एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हुए है। मरने वालों की संख्या में ईजाफा होने की आशंका जतायी जा रही है।
त्यूनी-चकराता मोटरमार्ग पर गाड़ा घाट में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और चीख।बताया गया कि बस में सवार लोग हनोल के महासू मंदिर से जागड़ा पर्व मनाकर आ रहे थे। इस रूट पर एक ही बस चलती है जिस कारण अक्सर बस में ओवरलोडिंग की जाती है। 32 सीटर इस बस में 46 लोग सवार थे। शासन-प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है। फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।
हेलीकॉप्टर से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम को देहरादून से घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। जिसमें डॉ. केआर सौन, डॉ. आरसी रावत और डॉ. अभिषेक शामिल हैं। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईएस थपलियाल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर घायलों को दून अस्पताल लाया जाएगा।
मरने वालों में खुशीराम निवासी रिखाड़ा, भोटो देवी निवासी त्यूनी, चैतराम निवासी त्यूनी, देवेंद्र निवासी बागी, चंद्र निवासी कुणा और किशन सिंह रमोल्टा निवासी सोलंग हैं। घायलों में फागूनी, नारायण दत्त जोशी, सुंदला, चतर सिंह, श्वेता, शारदा, संजू, अंजना, प्रियंका, पती देवी, मुन्नी देवी, तिलक राम, चतर सिंह, भगत सिंह, दीपक, सुरेश हैं।