लोहाघाट विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने फतह हासिल कर ली है। अब बीजेपी उत्तराखंड में 57 विधानसभा पर विजयी हो गई है। बता दें कि लोहाघाट विधानसभा सीट के कर्णकरायत बूथ संख्या 128 की ईवीएम खराब होने के चलते मतगणना के दिन 11 माच को इस बूथ के मतों की गिनती नहीं हो पाई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस सीट के परिणाम पर 15 मार्च तक रोक लगाते हुए यहा पर पुर्नमतदान का आदेश दिया था।

बता दें कि लोहाघाट से बीजेपी के प्रत्याशी पूरण सिंह फर्त्याल नें कांग्रेस के खुशाल सिंह को करारी मात देते हुए 27685 मत अपने खाते में करें। वहीं कांग्रेसी प्रत्याशी खुशाल सिंह को 26851 वोट में संतुष्ट होना पड़ा।
गौरतलब हैं कि लोहाघाट विधानसभा को मिलाकर अब बीजेपी उत्तराखंड में 57 विधानसभा से चुनाव में जीत गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here