नई दिल्ली: अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान अगले वर्ष भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज इस आशय की घोषणा की.
स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘हम भारत के प्रिय मित्र अबूधबी के महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का 2017 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करने की उम्मीद करते हैं.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में मोहम्मद बिन जायेद ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए उनको धन्यवाद दिया.
शहजादे नाहयान ने कहा, ‘‘हमारे गहरे रिश्ते इतिहास से गहराई से जुड़े हैं. हमारा रणनीतिक सहयोग बढ़ा है और यह विकास की साझा आकांक्षाओं से प्रेरित है .’’ यूएई के सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर अल नाहयान की यात्रा से कारोबार और सुरक्षा समेत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है. यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यूएई और पाकिस्तान करीबी सहयोगी हैं और सीमापार आतंकवाद को लेकर भारत, पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग थलग करना चाहता था.
पिछले वर्ष अगस्त में मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद को राष्ट्र नीति के रूप में इस्तेमाल करने या दूसरे देश के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने, इसे उचित ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल करने की निंदा की.
दोनों देशों ने आतंकवाद निरोध के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत बनाने का निर्णय किया. यूएई के साथ द्विपक्षीय संबंध में कारोबार एक महत्वपूर्ण आयाम है और चीन एवं अमेरिका के बाद भारत, यूएई का तीसरा बड़ा कारोबारी सहयोगी है. भारत और यूएई के बीच 60 अरब डालर का द्विपक्षीय कारोबार है.