
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल के नेता और लोक कल्याण मंत्री एडापाडी के.पलानिसामी तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री होंगे। पलानिसामी का आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राज्यपाल ने पलनीसामी को 15 दिनों के भीतर बहुमत साबित करने के लिए कहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु में काफी राजनीतिक उठापठक चल रही थी। गुरुवार सुबह तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने AIADMK के विधायक दल के नेता को राज्यभवन में मिलने के लिए बुलाया था।
इससे पहले पलानिसामी ने बुधवार शाम को राव से मुलाकात की थी और उन्हें समर्थित विधायकों की सूची सौंपते हुए राज्यपाल से आग्रह किया था कि उन्हें सरकार गठन करने का मौका दिया जाए।



