नई दिल्ली। ट्रेन में सफाई और खाने की गुणवत्ता को लेकर हमेशा कई बाते सुनने को मिलती है। खाने की खराब क्वालिटी की शिकायत यात्रियों द्वारा की जाती है। साथ ही ट्रेन में वॉशरूम की सफाई, रखरखाव और ट्रेन की पटरियों पर बिखरी गंदगी भी बड़ी परेशानी का सबब है। इन समस्याओं को गंभीरता से पिनटने के लिए रेज मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन की सुविधाओं पर जल्द कुछ बदलाव लाने की बात कही है। ग्रीन
ट्रेन में मनपसंद खाना भी अब आसान होगा। रेलमंत्री की माने तो ट्रेन में यात्री हर प्रकार का खाना आर्डर कर पाएगे। रेल मंत्री ने राज्यसभा में टॉयलेट्स और खाने पीने के से जुड़े सवालों के जबाव में बताया कि ट्रेनों में खाने की गुणवत्ता सुधारने पर काम चल रहा है और ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था देखने के लिए IRCTC एक नया आधुनिक ‘‘बेस किचन’’ तैयार कर रही है. ये किचन विभिन्न ट्रेनों में खानपान की क्वॉलिटी को सुधारेगा.
उन्होंने कहा खानपान से जुड़ी सभी व्यवस्था IRCTC को सौंपे जाने का कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ठेकेदारों को सौंपी गई खाने पीने की व्यवस्था पर नज़र नहीं रखी जा सकती. ट्रेनों के डिब्बों में लगभग सभी टॉयलेट्स को बायो- फिलहाल रेलमंत्री ने योजना के बारे में जानकारी तो दे दीं पर अब ये देखना बाकी है कब इन सुविधाओं का प्रयोग किया जाएगा।टॉयलेट्स में बदलने पर काम किया जा रहा है। रेलवे ने अपनी तरह का पहला वैक्यूम टॉयलेट विकसित किया है जैसा कि विमानों में इस्तेमाल होता है.