तो क्या मास हिस्टीरिया का शिकार हुई थी स्कूली छात्राएं?

बागेश्वर – बागेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत रैखोली जूनियर हाईस्कूल में उस वक्त अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया जब कक्षा 8 वीं की 5-6 छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और रोते-रोते बेहोश होने लगी।

इसके बाद आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने इन छात्राओं को जैसे तैसे संभाला और अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर छात्रा को घर भेजा गया। इधर कुछ लोग इस घटना को मास हिस्टीरिया बता रहे हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं पड़ोसी जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली के सरकारी स्कूलों से सामने आ चुकी है।

डॉक्टर्स की टीम जूनियर हाईस्कूल में गयी और स्कूली छात्राओं की काउंसिलिंग कर ईलाज किया। फ़िलहाल इस घटना के बाद से स्कूल में भय का माहौल बना है। स्कूल के शिक्षकों ने अन्य बच्चों को स्कूल आने के निर्देश दिए हैं।

वही बागेश्वर के डिप्टी सीएमओ हरीश पोखरिया ने बताया की बच्चे स्कूल से ज्यादा दूर नही रहते हैं हालांकि बच्चों के स्कूल का समय जल्दी का है इसलिए वो भूखे स्कूल आ गये थे और घबराहट होने के कारण ऐसी स्थिति हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here