उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में कल यानी 11 मार्च का दिन इतिहास रचने चाला है। कल चुनाव परिणाम घोषित होते ही राजनीतिक पार्टियों के समीकरण बदल जाएंगे।
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार में जितना माहौल गरम रहा उससे ज्यादा चुनाव परिणाम के बाद गरमाएगा। हालाकिं प्रदेश की बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी सरकार बनने का दावा पेश कर रही है। पर रिजल्ट के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी।
एग्जिट पोल की मानें तो उत्तराखंड में भाजपा के सत्ता में लौटने के ज्यादा उम्मीद जतायी जा रही है। विभन्न न्यूज चैनलों ने भी कई सर्वे किए है जिसमें बीजेपी कांग्रेस को पछ़ाड़ते हुए नजर आ रही है।
उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है. इंडिया टुडे और न्यूज 24 ने पार्टी के लिए आसान जीत का अनुमान जताया है दोनों सर्वे में इसे क्रमश: 46 से 53 सीट और 53 सीट मिलने की बात कही है जो 70 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है.
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. वहीं कांग्रेस को दूसरे नंबर पर रहेगी. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के पक्ष में (53 ±7) सीटें और कांग्रेस के खाते में महज 15 (± 7) सीटें आने के आसार हैं.
आजतक के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 46-53 सीटें, कांग्रेस को 12-21 सीटें मिलने की संभावना है. उत्तराखंड में बीएसपी को 1 से 2 सीटें मिलने की उम्मीद है. अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जा सकती हैं. वोट फीसदी की बात करें तो बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को 34 फीसदी वोट वोट मिलने की उम्मीद है. बीएसपी को 8 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था और इसमें 74 लाख से ज्यादा मतदाता चुनाव में खड़े 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद की थी.
इंडिया टीवी और सी वोटर सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में किसी दल के स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता नजर नहीं आ रहा है. सर्वे के मुताबिक दोनों दलों में कोई भी बहुमत तक नहीं पहुंच पाएगा. सर्वे के मुताबिक दोनों दलों को 32-32 सीटें मिलेंगी.
बरहाल ये तो कल ही पता चलेगा कि उत्तराखंड “भगवा” रंग में रंगेगा या कांग्रेसियों के नाम “हैप्पी” होली रहेगी।