
वायरल खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पाँच जिले हरियाणा तथा उत्तरांचल राज्य में मिल सकते है। जल्दी ही मोदी सरकार हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिल कर बड़ा फ़ैसला ले सकती है
खबर के अनुसार दो माह पहले फ़ैसला लेने से पहले हरियाणा / उत्तर प्रदेश /उत्तरांचल के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कुछ प्रमुख सचिव के साथ पीएम मोदी जी ने बैठक ली थी. सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी और कुछ जनपदों को हरियाणा व कुछ को उत्तराखंड में मिलाने के लिये संभावनाएं तलाशी गयी।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बिजनौर को उत्तरांचल राज्य में मिलाने व उत्तर प्रदेश के शामली, मुज़फ्फरनगर, मेरठ को हरियाणा राज्य से जोड़ने पर विचार हुआ है. खबर के मुताबिक इससे भाजपा एक तीर से बहुत सारे निशाने कर सकती है। सोशल मिडिया में वायरल हो रही इस खबर को कुछ लोग अफवाह बता रहे है, तो वंही कुछ लोग सहारनपुर और बिजनौर जिला को उत्तराखंड में शामिल करने का विरोध कर रहे है.
*हालांकि vision2020news.com इस खबर की पुष्टि नही कर रहा है*