तो क्या आने वाली है कोई बड़ी आफत: प्रभु ने दिए सख्त निर्देश कहा- ‘सतर्क हो जाएं सुरक्षा एजेंसियां’!

SURESH-PRABHU-compressed-580x395-580x394

नई दिल्ली: कानपुर रेल हादसे में आईएसआई के संदिग्ध एजेंट की गिरफ्तारी के एक दिन बाद केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों को ‘अधिक सतर्क’ रहने का निर्देश दिया. रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘‘रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राष्ट्रविरोधी तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए रेलवे के सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों को अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया है.’’

दरअसल, दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के तार कानपुर जैसी ही घटना रक्सौल-दरभंगा रेल लाइन पर अंजाम देने की कोशिश से जुड़े हैं. इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ माना जा रहा है.

प्रेस रिलीज में साथ ही कहा गया है, ‘‘उन्होंने संबंधित राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था से जुड़ी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कहा है.’’ जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एनआईए की दो सदस्यीय टीम को बिहार भेजा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here