तो क्या अब केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा ?

0
976

कपिल मिश्रा ने सोमवार को पानी के टैंकर घोटाले में भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (एसीबी) को सबूत दे दिए है। मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखा था।

मिश्रा को “पानी की आपूर्ति में कुप्रबंधन” के लिए शनिवार की रात को मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया गया था, इसके बाद उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 400 करोड़ रुपये के पानी के टैंकर के घोटाले की वजह से उनके खिलाफ यह साजिश रची गई थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल का बचाव किया, वहीँ भाजपा और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की।

कपिल मिश्रा का कहना है कि वह अब मामले में सबूत प्रस्तुत करने के लिए सीबीआई के पास जाएंगे।

मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि वह लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हैं और मुख्यमंत्री को इस परिक्षण से गुज़ारना चाहिए ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here