उत्तराखंड की राजनीति में कई दिग्गज नेता हुए है। उनमें से एक पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी भी है। हालाकिं उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने को लेकर तिवारी कभी भी पक्ष में नही थे। पर एनडी तिवारी न सिर्फ यूपी ब्लकिं उत्तराखंड में एक ऐसा नाम है जो विवादों के अलावा राजनीति के गलियारों में भी हमेशा सुनाई देता है।
खबर है कि एनडी तिवारी आजकल अपने बेटे के गुरू बन गए है जी हां सही सुना, राजनीतिक गुरू। जानकारों का मानना है कि वयोवृद्ध नेता एनडी तिवारी आजकज बेटे रोहित शेखर को राजनीति के गुर सिखा रहे है। ताकि बेटे का करियर भी राजनीति की पटरी पर सक्रिय हो सके।
बीते दिनों एनडी तिवारी को पत्नी उज्जवला शर्मा और बेटे रोहित शेखर के साथ कई कार्यक्रमों में देखा गया है। कुछ दिनों पहले भी उपनल कर्मचारियों के आंदोलन में भी एनडी तिवारी ने बेटे और पत्नी के साथ शिरकत की। तीनों आंदोलन में बैठे।बेटा रोहित पिता की तरह ही नेहरू टोपी पहने हुए और पापा का हाथ हाथ में लिए बैठा नजर आया। इसके अलावा रोहित पापा एनडी तिवारी के सुर में सुर मिलाते हुए भी दिखे। वहीं रोहित पिता एनडी तिवारी के सुर में सुर मिलाते नजर आए। इस दौरान रोहित ने प्रदेश सरकार की आलोचना की जो कि आजकल तिवारी भी अक्सर करते दिखते है। कुल मिलाकर रोहित के विचारों को सुन कर लग रहा है कि बेटा पिता से राजनीति के गुर सिख रहा है और जल्द ही राजनीति में औपचारिक रूप से दमदार एंट्री करने के मूड में है। तब तक आप भी इंतजार करिए और देखिए कि कब रोहित शेखर पिता से ट्रेनिंग पूरी करेंगे और उत्तराखंड पॉलिटिक्स गलियों की रौनक बढ़ाएगें।