तो उत्तराखंड के सीएम बन गए है फिल्म स्टार!

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी प्रचार के नए नए पैतरे आज़मा रही है। ऐसे ही एक वीडियों उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। करीब दो मिनट के इस वीडियो में सीएम रावत को बाहुबली अवतार में दिखाया गया है

 

harish-rawat_1486102546

रावत ठीक उसी तरह अपने कंधे पर उत्‍तराखंड का नक्‍शा उठाए हुए हैं, जिस तरह बाहुबली में अभिनेता प्रभास अपने कंधे पर शिवलिंग उठाए दिखे थे. इस वीडियो में एक तरह से हरीश रावत को उत्तराखंड के रक्षक और तारणहार के रूप में दर्शाया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस वीडियो को किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जारी किया है. इस वीडियो का शीर्षक दिया गया है ‘सेवियर… द बिगिनिंग’.

narendra-modi_1486102903

साधु के अवतार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वीडियो में दिखाए गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की भी झलक देखनें को मिलेंगी।

shyam-jaju_1486102671

पृष्ठभूमि में बाहुबली फिल्म का गीत बज रहा है,‘कौन है वो कौन है वो, कहां से वो आया….’  इस वीडियो के अंत में कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की गई है।

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाहुबली अवतार वाले वीडियो को लेकर विवाद हो गया है। भाजपा के चुनाव संपर्क कमेटी के संयोजक पुनीत मित्तल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी से शिकायत कर वीडियो पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here