तो इस दिन खोलेंगे सीएम रावत विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के नाम के पत्ते!

0
987

harish-rawat_650x400_81464621235

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 16 जनवरी तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

उन्होंने देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक कुल 70 सीटों में से 63 पर नामों को लेकर सहमति बन चुकी है और बाकी सात सीटों पर भी जल्दी ही उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे. प्रदेश में 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा.

रावत का यह बयान टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीच मतभेदों की खबरें आने के बाद आया है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके तथा प्रदेश अध्यक्ष के बीच टिकटों को लेकर मतभेद है? मुख्यमंत्री ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, ’16 जनवरी तक हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी.’

दूसरी तरफ, उपाध्याय ने भी एक मिलते-जुलते बयान में इस बात की पुष्टि की कि 70 में से 63 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमति बन चुकी है और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगने के बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री आवास पर संवाददाता सम्मेलन बुलाने को लेकर विपक्षी भाजपा द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत किए जाने के मसले पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह अभी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर सकते हैं.

रावत ने कहा, ‘प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय पर भाजपा द्वारा इस संबंध में डाला जा रहा दबाव दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा को इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’ उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह प्रायोजित ढंग से कांग्रेस के वोट काटने के लिए कुछ उम्मीदवार मैदान में उतारने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here