नोटबंदी के बाद देश में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लॉन्च किए गए BHIM ऐप को लोगों ने खूब सराहा है।महज 10 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा बार ये ऐप डाउनलोड हो चुका है. इस ऐप के तयीं लोगों की दिलचस्पी को देखकर पीएम मोदी ने खुशी जताई है.
मोदी ने अपनी खुशी का इज़हार ट्विटर पर किया. वो ट्वीट करते हैं, ”यह जान कर बेहद खुशी हुई कि महज 10 दिनों में एक करोड़ से भी ज्यादा बार भीम ऐप को डाउनलोड किया गया है.”
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”भीम ऐप ने लेन-देन की प्रकिया को तेज और आसान बना दिया है और इसलिए युवाओं के बीच यह खासा लोकप्रिय हो गया है. यह ऐप व्यापारियों के लिए भी फायदेमंद है.”
भीम ऐप के बारे में लिखते हुए पीएम ने लिखा, ”भीम ऐप मेक इन इंडिया का एक उम्दा उदाहरण है और यह दिखाता है कि किस तरह से टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है.”