उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2017 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, इनमें राज्य के न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक विभिन्न आयु वर्गों तथा अंडर 10अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 ओपन 19 से 35 वेटरन 35 से 55 तथा दिव्यांग के लिए खेल महाकुंभ 2017 का शुभारंभ राज्य की समस्त 670 न्याय पंचायतों में 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था. अब राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 9 जनवरी 2018 से जनपद देहरादून में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 10 हजार प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे. खेल महाकुंभ 2017 के संबंध में बात करते हुए खेल मंत्री अरविंद पांडे ने एक टीवी चैनल पर बयान देते हुए कहा कि बीसीसीआई की मान्यता वह अपने कार्यकाल के दौरान ही उत्तराखंड को दिलवा देंगे चाहे इसके लिए उनको मंत्री पद से इस्तीफा ही क्यों ना देना पड़े साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशनों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपने हठधर्मिता को खत्म करें नहीं तो मुझे दूसरे रास्ते भी आते हैं.