तो इन्हें भी चाहिए वेतन में बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। तनख्वाह बढ़ाने के लेकर सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को 250 सांसदों के दस्तखत वाला एक ज्ञापन भी दिया. अपने ज्ञापन में सांसदों ने कहा है कि सांसदों के क्षेत्र में विकास के लिए दी जाने वाली सांसद निधि की राशि को बढ़ाया जाए.सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सांसदो से खर्चे सीमित करने की बात कही।

अनुमान लगाया जा रहा हे सांसदों की बात मोदी ने खर्चे कम करने का कह कर टाल दी है।एमपीलैड फंड यानी सांसदों के क्षेत्र में विकास के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाने की बात पर पीएम कुछ पॉजिटिव नजर आए. modi-smiling

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के वेतन बढ़ाने के लिए सरकार जल्द ही संसद में एक बिल प्रस्तुत करेगी. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो जाने के बाद कुछ सरकारी अधिकारियों से इनका वेतन कम हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here