पोस्टर वॉर: तो अरविंद करेंगे क्रैश कोर्स !!

kejriwal-poster--580x395arvind-kejriwal-Ravi-Kanojiपोस्टर वॉर: तो अरविंद करेंगे क्रैश कोर्स !!
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट बड़ा झटका मिलने के बाद बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है। बीजेपी सांसद ने महेष गिरी ने दिल्ली में पोस्टर लगवाये है जिसमें लिखा है कि केजरीवाल को सत्ता में रहने का अधिकार नही है। केजरीवाल इस्तीफा दो। वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला आप सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है। अरविंद को विपश्यना की नही संवैधानिक कानून पर 10 दिन के क्रैश र्कोस करने की जरूरत है। अरविंद से चुटकी लेते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल को पता था कि कोर्ट फैसला उनके पक्ष में नही आएगा इसलिए वो विपश्यना के नाम पर जानबूझ के धर्मशाला गए है।
वहीं क्रेेदीय मंत्री एम वैकया नायडू ने भी कहा कि दिल्ली सीएम को केंद्र के साथ टकराव वाला रूख नही रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि कोर्ट के फैसले के बाद आप सरकार टकराव और कलह करने की मानसिकता छोड़ेगी।
गौरतलब है कि बीते गुरूवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि दिल्ली अभी भी यूनियन टेरिटरी राज्य हैै कोर्ट ने उन सभी फैसलों को अवैध करार दिया है जो आप सरकार ने बिना एलजी की सहमति के बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here