जल्लीकट्टू को लेकर तमिलनाडु में अब भी उबाल जारी है. इसके समर्थन में चेन्नई के मरीना बीच पर हजारों की संख्या में लोग अब भी जुटे हुए हैं. आज भी यहां जल्लीकट्टू के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है. नाच-गाकर, नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रदर्शनहो किया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने भी इस मामले के हल के लिए हरसंभव प्रयास की बात कही है.
केंद्र सरकार की ओर से जल्लीकट्टु पर अध्यादेश को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसे लेकर ट्वीट किया. पीएम ने लिखा- तमिलनाडु के समृद्ध संस्कृति पर हमें बहुत गर्व है. तमिलनाडु के लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षा को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. केंद्र सरकार तमिलनाडु की प्रगति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हम इसे विकास की नई राह की ओर ले जाने का कार्य जारी रखेंगे.
जल्लीकट्टू के आयोजन की इजाजत देने के लिए केंद्र ने तत्परता दिखाते हुए अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी दी जिसके एक ही दिन बाद यह वक्तव्य आया है. इसके साथ ही राज्य में बीते पांच दिनों से चले आ रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए तमिलनाडु के लिए इस अध्यादेश को लागू करने का रास्ता साफ हो गया.