नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी नोटबंदी की खूबियों का जिक्र कर सकते हैं। इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने PM से नोटबंदी से जुड़े कई सवाल पूछते हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से कहा कि धन की निकासी पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।