उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज के ग्राम कढ़गरी के समीप एनएच 74 पर बाग में अमरूद तोड़ने के लिए अपने घर जा रहें से तीन बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी।
वही बाइक पर सवार 2 लोगों की हालत गंभीर है और बाइक पर सवार शरीफ अहमद की मृत्यु हो गई।
वहीं घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सी एच सी सितारगंज की प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया कि दो घायलों और एक को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन लोगों को लाया गया था।
जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रुद्रपुर रेफर कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।