टिहरी – टिहरी बांध झील के किनारे उस समय अफरातफरी मच गयी जब तेज तूफ़ान के चलने से कोटीकॉलोनी में टिहरी बांध की झील के किनारे बोटिंग पॉइंट पर 4 पर्यटक फंस गए। तूफ़ान के करण बोटिंग पॉइंट पर बोटएक दुसरे से टकराने लगी। इसी बीच लहरों में फंसे 4 पर्यटकों को एक बोट चालक ने अपनी जान पर खेल पर्यटकों को बचाया। बोट संचालकों ने बताया मंगलवार शाम को आये इस तूफ़ान ने पॉइंट पर खड़ी दर्जन भर से ज्यादा बोटों को नुकसान हुआ है। बोट यूनियन के संरक्षक ने बताया कुलदीप पंवार ने बतया कि तेज तूफ़ान के चलने से पॉइंट पर खड़ी बोटों के इंजन डूब गए, वहां खड़ी 105 बोट आपस में टकराने लगी जिससे बोटों को भरी नुकसान हुआ है।
तूफ़ान के दौरान गुजरात से आये चार पर्यटक विकेंद्र सिंह, कमली देवी, कमल सिंह और सुमित्रा देवी तेज लहरों में फंस गए। पर्यटकों को मुसीबत में देख बोट चालक पवन दीप ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें किनारे लाकर बचाया।