तीन करोड़ के बहाने ऐसे ठगे 12 लाख

0
717

greedy-womanदेहरादून। मैडम/सर आपका एक पार्शल आया है। जिसमें फला रूपये है। आकर ले जाए। आपके पास भी कोई ऐसा फोन आए या दावा करे कि आपका कुछ किमती सामान आया है। तो जरा सावधान हो जाए। जी हां, राजधानी देहरादून में कुछ ऐसा ही वाकया सामने है। जहां एक युवती ने लालच मे फसकर करीबन 12 लाख रूपये गवा दिए।
मामला देहरादून के क्लेमेंट टाउन नई बस्ती का है। जहां एक महिला ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसके पास 8 जुलाई को दिल्ली इंद्रिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट से एक अज्ञात महिला का फोन आया। फोन पर उसे जानकारी दी गई कि इंग्लैण्ड से एक पार्सल आया है जिसे स्कैन करके पता चला है कि पार्सल में इंग्लैण्ड करेंसी पौंड के 3 करोड़ रूपये है। जिसको जमा कराने के लिए उसे पेनल्टी जमा करानी पड़ेगी।
अज्ञात महिला ने उन्हें एसबीआई का अकाउंट नंबर दिया। महिला ने अज्ञात के अकाउंट में लालच में आकर 11 लाख 75 हजार 500 रूपये अकाउंट में जमा करा दिये। महिला के द्वारा पैसे जमा करने के बाद दिए हुए नंबर ओर पते पर संर्पक किया तो कोई पार्सल ना आने का कहते हुए धमेकी दी गयीं।
एसएसपी देहरादून, सदानंद दाते ने इस संबध में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के जल्द पता लगाने के निर्देश दिए है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here