देहरादून/डोईवाला – 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जहां पूरे प्रदेश में कांग्रेस की तिरंगा यात्रा होने जा रही है, तो वही डोईवाला में भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर, कार्ययोजना बनाई। बैठक में तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने का आह्वान किया गया।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा 9 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा का संकल्प उदयपुर में हुए शिविर में लिया गया था। 9 अगस्त से यह यात्रा ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से प्रारंभ होकर 10 तारीख को डोईवाला पहुंचेगी, इसके बाद रायपुर क्षेत्र में जाएगी।
इस यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया है कि इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इसके साथ ही देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाया जाएगा। साथ ही कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जनता से आह्वान किया जाएगा कि कांग्रेस का साथ दें।