तिरंगा कार्यक्रम के लिए विभागों को तैयार रहने के निर्देश।

पौड़ी – आगामी 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी ने जनपद के पंचायतीराज विभाग, नगरपालिका तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका तथा एक अन्य अधिकारी को मिलाकर टीम गठित करने तथा विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, तहसीलदार तथा पेयजल निगम को मिलाकर आयोजन समिति का गठन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी नितिन नौटियाल को प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, स्थानीय शिक्षक तथा बाल विकास विभाग से नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने तथा इसी प्रकार से अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पौड़ी प्रदीप बिष्ट को वार्डवार नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर सभी नोडल अधिकारियों का दायित्व होगा कि लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अधिकाधिक प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें तथा डिमांड के अनुरूप पर्याप्त ध्वज की व्यवस्था करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here