तहसील दिवस पर 34 शिकायतें हुई प्राप्त, 4 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के आदेश।

0
226

हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में आज नगर निगम सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं सभी अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी शिकायतें लेकर आए ग्रामीणों की 34 शिकायतों पर सुनवाई की गई। वही 34 में से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें 34 शिकायतें आई हैं। वही 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। शेष बची 30 शिकायतों को लेकर विचार विमर्श किया गया व संबंधित विभाग का आदेश दिया गया है कि 1 सप्ताह में सभी शिकायतों का समाधान कराया जाए।

उन्होंने कहा कि पिछली बार तहसील दिवस में शेष बची 16 शिकायतों पर भी समीक्षा कर 15 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है और एक शिकायत शेष बची है जो पुलिस विभाग से संबंधित थी और पुलिस विभाग को भी निर्देशित कर दिया गया है कि इस शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि तहसील दिवस समय-समय पर आयोजित किया जाता है, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारियों के साथ मिलकर प्राथमिकता से सुना जाता है और उनका निस्तारण भी किया जाता है। कलेक्ट्रेट में भी प्रति माह तहसील दिवस आयोजित होता है और अगला तहसील दिवस लक्सर में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here