तहसील जाखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठुड्ड़बडा में तहसील दिवस का आयोजन।

0
262

पौड़ी – जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसील जाखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठुड्ड़बडा में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने ही स्तर से छोटी-मोटी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। तहसील दिवस में कुल 22 शिकायतंे प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में सड़क, पेयजल, खाद्यान, विद्युत, स्वास्थ्य जैसी समस्याएं अधिकतर सामिल थी।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी शिकायतें जिनके निस्तारण में समय लगता है उसको 15 दिन के भीतर निस्तारित करते हुए कृत कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ताओं को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभागों के कार्मिक अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से तैनात रहें, जिससे लोगों को अपने छोटे-मोटे कार्य करवाने के लिए तहसील व विकासखंड मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। आयोजित तहसील दिवस में लोगों ने सुमैलीसैण चिकित्सालय में स्टॉफ की कमी होने की शिकायत की तथा अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सक व नर्सेज उपलब्ध कराने को कहा। इसी तरह चांजपुर प्राथमिक विद्यालय के सड़क मार्ग में मलबा उठाने को लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। इस दौरान तहसील दिवस में पेयजल निगम तथा उरेड़ा विभाग का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर अपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया।

 

तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में आवेदन प्रस्तुत किये गये। जिनका उपजिलाधिकारी द्वारा परीक्षण करते हुए संबंधित विभागों से उसके संबंध में जानकारी ली तथा शीघ्रता से निराकरण करने को निर्देशित किया।
इस दौरान इस अवसर पर डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, तहसीलदार मनजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here