तकनीक के जरिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आखिरी छोर तक या यूँ कहलें कि आखिरी आदमी तक सुविधांए पहुचाने में दृणप्रतिज्ञ हैं. पंडित दिन दयाल उपाध्याय के अन्तोदय को मूल मंत्र मानकर अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने की इस योजना को सीएम मूर्त रूप देना चाहते हैं. इसलिए वे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को ज्यादा महत्व दे रहे हैं, योजनाओ और विकास का सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसी को मूल मंत्र मानकर सरकार इस दिशा में विशेष प्रयास रही है .
Home लाइफस्टाइल latest तकनीक के जरिए सुविधांए पहुंचेंगी आखिरी छोर तक: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत!