नैनीताल/रामनगर – लगातार हो रही बरसात की वजह से जहां नदी नाले उफान पर हैं। वही रामनगर के कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले धनगढ़ी नाले की बात करें या फिर रामनगर से ढेला को जाने वाले ढेला नदी की बात करें तो पहली बार ग्रामीणों ने नदी का ऐसा रौद्र रूप देखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 20 वर्षों बाद इतने रौद्र रूप में हमने ढेला नदी को देखा है। ढेला नदी का जलस्तर अपने रौद्र रूप में है, जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।
वही कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले धनगढ़ी नाले की बात करें तो धनगढ़ी लाला भी उफान पर है जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
धनगढ़ी नाले के उफान पर आने यातायात बाधित हुआ। सोमवार सुबह 4 बजे से प्रशासन ने यातायात को पूर्ण रूप से बंद कर दिया।