चमोली – कल रात 8 बजे बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रही एक स्विफ्ट कार संख्या ब्रेक फ़ैल होने से अचानक अनियंत्रित हो गयी। जिस जगह ये ब्रेक फैला हुई वहाँ अगर थोड़ी भी चूक होती कार सीधे खाई से होकर अलकनंदा नदी में गिरती और 8 लोगो की जिंदगी जा सकती थी, जिसमे 2 पुरुष, 3 महिला और 3 बच्चे मौजूद थे।


बदरीनाथ की तरफ जा रही बस ने इनकी स्थिति देखते हुए बस रोक दी। चालक ने गाड़ी रोकने के लिए बस पर टक्कर मार दी, जिससे एक छोटी लड़की और एक यात्री को हल्की चोटे आयी, जिनको एसडीआरएफ की टीम ने तुरन्त मौके पर पहुँचकर सभी लोगों कोरेस्क्यू कर वाहन से निकाला और दो हल्की चोट लगे लोगो को पांडुकेश्वर अस्पताल ले गए।

लोगो ने एसडीआरएफ की तारीफ में कहा कि पहाड़ में कभी भी आपदा आती है तो एसडीआरएफ देवदूत बनकर आती है। वाहन में चालक दाताराम पुत्र गिरधारी लाल निवासी देहरादून ने अपनी और अपनी परिवार के 7 अन्य लोगो की जान बचाई।




